विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना किरावली के गांव सकतपुर निवासी कृष्णा ने तहरीर में फर्जी चेक दिखाकर बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व गांव के ही जगदीश, विमलेश पलो जगदीश, नरपाल, कृष्ण पाल निवासी सकतपुर सहित पांच लोगों ने पिता मुरारीलाल के लगभग 1600 वर्ग गज खेत फर्जी चेक दिखाकर धोखे से अपने नाम करा लिया है उक्त मामले की थाना मलपुरा में शिकायत की तो विपक्षियों ने बैनामा वापसी की बात कहकर धोखे में रखा। उसके बाद संदीप, प्रदीप, विनोद सहित 5, 5 विस्वा खेत वापस कर दिया।जब शेष 6, 5 विस्वा खेत नरपाल से बापस मांगा तो आरोप है कि गुमराह करते रहे। बाद में उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी वही थाना पुलिस ने बताया कि जगदीश विमलेश नरपाल सिंह कृष्णा पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है मामले की जांच की जा रही है।