
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के सकतपुर ग्राम में गेजगार सेवक के पद पर कार्यरत चंद्रभान सिह ने थाना किरावली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के शमशान घाट पर वर्ष 2023-24 में मनरेगा को ओर से मियायाको के तहत पौधरोपण का कार्य कराया गया था। उक्त पौधरोपण में सकतपुर निवासी मनोज कुमार की ओर से मना करने के बावजूद अपनी पालतू घोड़ी से नप्टकर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया गया। आरोप लगाया कि मना करने से नाराज आरोपित ने गली गलौज करते हुए मंगलवार शाम छः बजे पीड़ित घर के पास आकर हमला कर दिया और जान से मारने की धमको देकर भाग गया। हमले में पीड़ित के सीधे हाथ के कंधे और कलाई में चोट आईं है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में अभियोग दर्ज कर आवश्यक जांच कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।