विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे भरतपुर तेरह मोरी बांध के समीप शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई की सुविधा मिल सके इसके लिए लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। लाइब्रेरी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, भाजपा नेता प्रमोद चाहर,युवा नेता अमित चौधरी, हिंदूवादी नेता सतीश सिंधवानी ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम कांत डागुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। लाइब्रेरी के साथ-साथ गर्मियों के दिनों में युवाओं के लिए स्विमिंग पूल व वाटर पार्क का भी शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक लोचन सिंह, चेयरमैन सीवी राजपूत,मिथुन राजपूत, जिम ट्रेनर गजेंद्र सिंह, नंदन राजपूत ,धारा कराही, नीरज पहलवान ,सुशील पहलवान, दिनेश पहलवान ,मनोज पहलवान , जुगेंद्र वर्मा, ठाकुर रतन सिंह , महीपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।