मा.मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने तथा भारत विकसित राष्ट्र बने का दिलाया संकल्प
जनपद में आगरा नगर निगम के सभा कक्ष में लखनऊ से सजीव प्रसारण को बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया, पांच लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत सौंपी गई आवासों की चाभी
विष्णु सिकरवार
आगरा। बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ (आईजीपी) में नगर विकास विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जनपद में आगरा नगर निगम के सभाकक्ष में बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया, नगर विकास से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की ₹11,000 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास किया तथा पीएम आवास योजना के अंतर्गत कुल पांच लाभार्थियों यथा- नीलम देवी w/o संजय सिंह, रीना देवी w/o भूरीलाल, मंजू देवी w/o ओमवीर सिंह, पुष्पा देवी w/o जमुना प्रसाद, एवं मछला देवी w/o महावीर को आवास की चाभी सौंपी। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने तथा भारत विकसित राष्ट्र बने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता,मुनीश राज स्वरूप
परियोजना अधिकारी
डूडा, आगरा आदि उपस्थित रहे।