दबंगों ने दलित युवक की रोकी बरात सूचना पर पहुंची पुलिस निकल गई हेकड़ी

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा क्षेत्र में एक दलित की बारात चढ़ाई रोके जाने का मामला सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि, कुछ दबंगों द्वारा बारात रोकी गई थी। वहीं पुलिस ने थाने पर बुलाकर समझौता कराकर, बारात चढ़वाई। मामला अछनेरा के हंसेला गांव का है। जहां एक युवक की घुड़चढ़ी की तैयारी चल रही थी। दूल्हा घोड़ी पर बैठने के लिए तैयार था। महिलाएं मंगल गान गा रहीं थीं। दूल्हा घोड़ी पर बैठकर निकलने लगा। यह दबंगों को नागबार गुजरा। इसी बीच गांव के कुछ दबंगों ने घुड़चढ़ी करने से मना कर दिया। धमकी दी कि परिणाम अच्छा नही होगा। हालांकि दबंगों के कुछ स्वजातीय लोगों ने ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वे अपनी दबंगई के आगे मानने को तैयार नहीं थे। इसी दरम्यान दूल्हा के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों में से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया, और घुड़चढ़ी की रश्म पूरी करवाई। थाने पहुंचे गांव के सम्भ्रांत लोगों के बीच दबंगों ने अपनी गलती मान ली। इसके बाद मामले में समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की वजह से मामला बिगड़ने से पहले काबू कर लिया गया। इंस्पेक्टर अछनेरा डीपी तिवारी का कहना है कि, एससी के लोगों की बारात चढ़ने से रोकने की सूचना थाने पर आई थी। तत्काल फोर्स के मौके पर पहुंचे। वहां दोनों पक्षों को बुलाकर पूछा गया। आपस में कहासुनी हुई थी। कोई झगड़ा नहीं हुआ। मौके पर पुलिस ने समझा कर दोनों पक्षों में समझौता कराया। बारात चढ़ा दी गई कोई मारपीट नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें