तहसील किरावली में समस्याओं का अम्बार सर्विस रोड़ की बदहाली पर आक्रोश

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील किरावली परिसर में समस्याओं के अम्बार को लेकर आज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। हाईकोर्ट संघर्ष समिति के महासचिव मोरध्वज सिंह इंदौलिया ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय के समीप विद्युत पोल की लाइट काफी महीनों से खराब है। इसकी वजह से आधे तहसील परिसर में अंधेरा छाया रहता है। अंधेरा होने के कारण तहसील परिसर में बार अधिवक्ताओं के चैम्बरों से चोरी भी हो चुकी है साथ ही तहसील परिसर में बन्दरों का आतंक भी बना हुआ है। बन्दरों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। समस्याओं को लेकर तहसील के सक्षम अधिकारियों को मौखिक एवम लिखित शिकायत से अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है। मोरध्यज सिंह इंदोलिया ने बताया कि किरावली चौराहे पर डग्गेमार वाहनों की वजह से चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा होती है। जिससे कि पैदल चलने वाले राहगीरों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है। रामवीर क्रीडा स्थल से लेकर सब्जी मंडी हाइवे तक दबंगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। चौधरी मोबाइल ह्यउस से लेकर आर्यावर्त बैंक तक सीवर लाइन और नालों का गन्दा पानी सड़को पर भर जाता है गन्दे पानी की वजह से बीमारियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी से जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की संघर्ष समिति के मह्य सचिव मोरध्यज सिंह इंदौलिया का कहना है कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो उपजिलाधिकारी के चैम्बर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें