विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा ताजगंज कोल्हाई स्थित सूफी अंसारी मियां लियाकती के निवास स्थान पर हजरत लियाकत हुसैन उर्फ मुन्ने मियां रहमतुल्लाह आले की फातिहा का आयोजन किया गया। बाद नमाज असर जिक्र इलाही किया गया। रोजा इफ्तार भी कराया गया बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया गया। आए हुए मुरिदो से सूफी अंसारी मियां ने कहा कि रमजान उल मुबारक का मुबारक महीना हमें अल्लाह तबारक ताला ने दुनिया में दे दिया। अपने महबूब हजरत मोहम्मद साहब की उम्मत में हम सभी गुनहगारों को अल्लाह रब्बुल इज्जत ने पैदा फरमाया हम सभी की इससे बड़ी खुशनसीबी नहीं हो सकती कि कि हम सभी को अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने महबूब का उम्मती बनाकर दुनिया में भेजो और अल्लाह रब्बुल इज्जत ने हम सभी गुनहगारों के लिए रमजान उल मुबारक का महीना हमारे गुनाहों को माफ करने को बताया हम सभी इस माही मुबारक महीने में अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत करेंगे अपने गुनाहों की बारगाह आल्हा में तौबा करेंगे तो अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने महबूब के सदके तुफैल में हम सभी के गुनाहों को माफ कर देगा। क्योंकि अल्लाह रब्बुल इज्जत इस माहे रमजान उल मुबारक के महीने में अपने रोजगार बंदे से कहता है कि आज जो भी तू मांगेगा मैं तुझे वह चीज आता कर दूंगा तो हम सभी को अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत करनी चाहिए जिससे कि माहे रमजान उल मुबारक के महीने में हमारी बख्शीश अल्लाह रब्बुल इज्जत कर दे।