छठां राष्ट्रीय पोषण पखवाडे़ का हुआ शुभारम्भ

 

पोषण पखवाड़े में सात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन व एक बच्चे का मनाया गया जन्मदिन, बीस आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट किया गया वितरित

आं0बा0 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। जे पी सभागार, डाॅ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में छठां राष्ट्रीय पोषण पखवाडे़ का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 मंत्री द्वारा सात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन व एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया तथा बीस आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में पोषण पखवाडे के दौरान आं0बा0 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पोषण माह की थीम पर आधारित आं0बा0 कार्यकत्रियों द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसका अवलोकन मा0 मंत्री द्वारा किया गया और विभागीय कार्यो को कुशलपूर्वक सम्पादित करने के लिये मा0 मंत्री द्वारा विभागीय कार्मिकों को निर्देशित किया गया। मा0 मंत्री द्वारा आं0बा0 कार्यकत्रियों को कहा गया कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित कराने, सामाजिक योजनाओं से सभी नागरिकों को लाभान्वित कराने में लोगों का सहयोग करें। सरकार की योजनाओं के बारे में लागों को जागरूक करें तथा विभागीय योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडकर समाज से कुपोषण को दूर करने में अपनी प्रभावी भूमिका निभायें।
उक्त अवसर पर बडी संख्या में आं0बा0 कार्यकत्रियां, मुख्य सेविका, सी0डी0पी0ओ0 व जिला कार्यक्रम अधिकारी, आगरा व अन्य गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें