मिश्रित सीतापुर / विधान सभा मिश्रित के पूर्व भाजपा प्रत्यासी रामदयाल राजवंशी घर घर जा कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां ग्रामीणों को गिना रहे है । सरकार व्दारा संचालित निःशुल्क अन्न योजना , किसान सम्मान निधि , महिलाओं के लिए उज्वला योजना । ग्रामीणो के लिए जल जीवन मिशन से स्वच्छ पेय जल योजना , निःशुल्क प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना , पशु पालकों के निःशुल्क पसु सेड , निःशुल्क चिकित्सा योजना , स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर महिला ससक्तीकरण सहित तमांम योजनाओं की जानकारी ग्रामीणो को दे रहे है । आज ग्राम कैथलिया , सहादतनगर , शिवथान , बरमी , टिकरा आदि गांवों के ग्रामीणों को जानकारी दी । इस अवसर पर रामविलास राजवंशी , सुबोध राज , प्रमोद राज , जेपी राजवंशी , मुन्ना लाल राजवंशी आदि उपस्थित रहे ।