
नैमिष टुडे- संवाददाता
तंबौर सीतापुर अकरम राईनी नारियन टोला तंबौर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा जी की अनुमति से समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह जी ने जिला कार्यकारणी सदस्य पद पर मनोनीत किया है।अकरम राईनी की मेहनत, लगन ,जुझारूपन और पार्टी के प्रति समर्पण को देखकर इस आशय के साथ ज़िला में जगह मिली है कि वह ज़िला स्तर पर पार्टी को अपनी मेहनत से और अधिक मज़बूती प्रदान करेगे। अकरम राईनी के जिला कार्यकारणी में सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं और मिलने वालों ने फूल माला डालकर स्वागत कर खुशी का इज़हार किया इस मौके पर शामिल रहे जावेद खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,सलमान खिजीर ,फैज़ान अशरफ ,जमील अहमद , खिजीर,साबिर,कलीम खान, ,जावेद असद, शमीम खान समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।