मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासिनी पूजा देवी पत्नी देशराज ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं । पीड़िता का आरोप है । कि महाविद्यालय स्टाफ द्वारा फीस के अतिरिक्त सरकार व्दारा वितरित किए जा रहे स्मार्ट फोन देने के लिए 4000 रुपए अतिरिक्त लिए गए थे । परंतु महाविद्यालय स्टाफ द्वारा स्मार्ट फोन वितरण में गड़बड़ी की गई है । और उसे स्मार्ट फोन वितरित नहीं किया गया है । इस लिए उसने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर महाविद्यालय स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।