
विष्णु सिकरवार
आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामबाग जिला द्वारा कुबेरपुर स्थित विमला देवी इंटर कालेज में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खट्टर, मुख्यवक्ता क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् जी,कार्यक्रम अध्यक्ष हाकिम सिंह, जिला संघचालक मुकेश सिकरवार ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि गौतम खट्टर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का युवा उचित दिशा निर्देशन के अभाव और पाश्चात्य अंधानुकरण से अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहा है, इसलिए युवाओं को अपनी आत्म सम्मान और आत्मविश्वास को जगा कर उज्जवल भविष्य की नींव रखनी होगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख पदम् जी ने युवाओं को बताया कि देश के सैनिकों, वीर जवानों से हमें अनुशासन सीखना चाहिए कि किन कठिन परिस्थितियों में रहकर वह देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। देश के युवाओं को अपने देश की रक्षा के लिए कठिन परिश्रम और त्याग करना होगा। साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि जिस प्रकार पं रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि वीर क्रांतिकारियों ने हंसते हंसते फांसी चढ़ गए, आज के युवा को भी उनकी ही भांति दृढ़ संकल्पित होना होगा और छोटी बड़ी परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक कार्य करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संस्कारित राष्ट्र भावना से ओतप्रोत श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण करता है जिससे युवा अपने अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ आदर्श प्रस्तुत करें।
जिला प्रचार प्रमुख डाॅ प्रवल प्रताप सिंह ने बताया कि रामबाग जिले के तकरीबन 2500 युवाओं ने इस युवा सम्मेलन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला बौद्धिक प्रमुख अमित गौर ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रचारक सोनवीर जी,जिला कार्यवाह भुजवेंद्र, सह विभाग कार्यवाह संतोष खैरवार, विभाग बौद्धिक प्रमुख देवेंद्र, सह जिला संघचालक गोपाल जी,सह जिला कार्यवाह माधव,जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश, जिला शारीरिक प्रमुख हिमालय,सह जिला प्रचार प्रमुख अनुज सहित जिले की जिला कार्यकारिणी, नगर ,खण्ड कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ताओं सहित हजारों युवा उपस्थित रहे।