*शिक्षक अभिषेक व अखिलेश को मिलेगा एडुलीडर्स कर्मयोगी सम्मान*

सीतापुर।। रामोत्सव 2024 कार्यक्रम अयोध्या धाम में संस्कृति व पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ‘शैक्षिक समागम’ और ‘गुरु वशिष्ट के राम’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 110 शिक्षक इस विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे तथा इसी के साथ ही अपने उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन करेंगे।
जनपद सीतापुर के बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला तथा अखिलेश प्रजापति जी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इनके द्वारा अपने नवाचारों तथा उत्कृष्ट कार्यो का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इनका चयन संस्कृति विभाग तथा पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं एडुलीडर्स यूपी की टीम द्वारा विद्यालयों में कराए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों हेतु आयोजित की जाने वाले शैक्षिक भ्रमण व अन्य उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर किया गया है।
शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला महोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सहजापुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। जिन्हें अपने नवाचारो ‘आओ अखबार पढ़ें, कहानी सुनाओ तथा पठान उत्सव’ के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला को गिजूभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 तथा जिला अधिकारी सीतापुर,बेसिक शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका हैं। यह अपने शिक्षण विधाओं, नवाचारों व उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान रखते हैं। इनका विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सहजापुर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान शैक्षिक सत्र में निपुण विद्यालय घोषित किया गया है।
इस सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दूसरे शिक्षक अखिलेश प्रजापति रेउसा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जेतहिया कोडर में सहायक अध्यापक पर कार्यरत है। इनके विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में काफी संख्या में सफल हो चुके है। इनके द्वारा विद्यालय में कराए जा रहे प्रभावी शिक्षण के लिए इन्हें यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
अयोध्या धाम में आयोजित हो रहे रामोत्सव 2024 में जनपद सीतापुर के इन दोनो शिक्षकों को ‘एडुलीडर्स कर्मयोगी सम्मान’ से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री नि:शुल्क गुरुकुल महाविद्यालय जालपा मंदिर के निकट अयोध्या धाम में 10 मार्च दिन रविवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गुरु वशिष्ट के राम विषय पर शिक्षकों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए जाएंगे तथा इसी के साथ अपने विद्यालयों में किया जा रहे प्रयासों को प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा साझा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें