ग्राम पंचायत निरहन में अमानक सामग्री से हो रहा सी ०सी० रोड निर्माण कार्य ।

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कराए जाने वाले विकास कार्यों में जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम प्रधानों द्वारा कितनी गुणवत्ता से कार्य कराया जाता है । इसका जीता जागता उदाहरण मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत निरहन में देखा जा सकता है । यहां के निवासी मदन पुत्र कन्हई का आरोप है । कि उनके गांव में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मनरेगा के अंतर्गत गौरी के मकान से संतोष के मकान तक तथा संतोष के मकान से धाराजीत के मकान तक अमानक सीसी रोड का निर्माण कार्य करा रहे है । ग्राम प्रधान द्वारा कार्य स्थल पर कोई प्रांकलन बोर्ड नहीं लगाया गया है । ताकि ग्रामीणों को निर्माण कार्य की कोई जानकारी न हो सके । शिकायतकर्ता का आरोप है । कि इन दोनों सीसी मार्गों पर पहले से खड़ंजा लगा था । उसी पुराने खड़ंजे की ईटो से सड़क के दोनों तरफ पट्टे निर्मित कराए गए हैं । इन पट्टों की ऊपरी सतह पर पीला ईटों का प्रयोग किया गया है । पट्टा निर्माण में भी अमानक मसाले का भी प्रयोग किया गया है । सीसी रोड निर्माण में नीचे गिट्टी नाम मात्र की डाली गई है । गिट्टी के ऊपर बालू की जगह पीली मिट्टी डालकर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिससे अमानक निर्मित कराई जा रही सीसी रोड कितने दिन टिक पाएगी । ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है । इतना ही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा मास्टर रोल पर अपने चाहतों के फर्जी नाम भरकर श्रमिक दिखाया जा रहा है । जबकि मास्टर रोल पर अंकित श्रमिक कभी मौके पर कार्य करने नहीं आते हैं । शिकायतकर्ता ने दस रुपए के स्टाम्प पर एक सपथ पत्र देकर मांमले की शिकायत दिनांक 26 फरवरी को डीसी मनरेगा , मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से की थी । परंतु मौके पर कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई । इस लिए पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015424014585 पर शिकायत दर्ज कराकर किसी अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी से स्थलीय जांच कराकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: