
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद में गायत्री पीठ सत्संग भवन, काली पीठ चौराहा नैमिषारण्य में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चौरासी कोसीय/पंच कोसीय/मुख्य मेला परिक्रमा पड़ाव के दृष्टिगत पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान एडीएम नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीण रंजन सिंह उपस्थित रहे। महोदय द्वारा ड्यूटी हेतु लगे समस्त पुलिस बल को मेला/परिक्रमा ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवम् आमजन की सुविधाओ के लिये आवश्यक दिशानिर्देश दिये। ब्रीफिंग में ड्यूटी में लगे एसडीएम मिश्रिख पंकज सक्सेना, समस्त क्षेत्राधिकारी सदर, लहरपुर, मिश्रिख, महमूदाबाद, सिधौली, महोली एवम् निरीक्षक, उपनिरीक्षकगण व अन्य समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।