नैमिष टुडे
महमूदाबाद , सीतापुर ।(अनुज कुमार जैन)
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग सफाई कर्मचारी संघ पहला के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भव्य कलश यात्रा में सिरौली चौराहे से महिलाओं ने कलश लेकर महमूदाबाद नगर में स्थित परमहंस बाबा बन्नी पहुंचकर पूजा अर्चना कर विधि विधान से मंदिर प्रांगण में स्थित सरोवर से कलश में जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए सिरौली चौराहे पर पहुंची। तो वहीं राजेश यादव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने पिता समेत अन्य बड़ों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया । और वहीं सिरौली चौराहे पर राजेश यादव के द्वारा एक मंदिर का नव निर्माण कराया गया है। जिसमें शंकर जी समेत पूरे शिव पर की मूर्तियों की स्थापना सोमवार को की जायेगी। और वहीं अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि शनिवार को भव्य कलश यात्रा, रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना व सोमवार को शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना कर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। भव्य कलश यात्रा को लेकर महमूदाबाद कोतवाली के हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल सुनील मिश्रा समेत अन्य पुलिस कर्मी भी उक्त कलश यात्रा में शांति व सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहें। इस दौरान कलश यात्रा रितेश रस्तोगी , राम सागर दादा , राजपाल सिंह उर्फ राजू सिंह , ग्राम पंचायत सदरावां प्रधान अनुज कुमार यादव , कंडारी प्रधान अनूप सूरज यादव , मनोज पासवान, जगदीश यादव , सुरेंद्र यादव , देशराज यादव , संतोष यादव , दिलीप यादव आदि समेत नगर क्षेत्र के कई अन्य गणमानीगण उक्त कलश यात्रा में शामिल हुए ।