नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के शासनादेश के क्रम में कक्षा 9 या उससे ऊपर कक्षा में शिक्षारत बाल सेवा योजना के लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप वितरण हेतु सांसद (लोकसभा क्षेत्र सीतापुर) राजेश वर्मा जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट फरहीन जाहिद आदि उपस्थित रहे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल महोदया द्वारा बच्चों व उनके अभिभावकों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड एवं सामान्य) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की यदि किसी बच्चे के माता-पिता या माता पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के कारण हो गई है तो उस परिवार के समस्त बच्चों को बाल सेवा योजना के अंतर्गत रुपए 4000 प्रतिमाह की दर से प्रत्येक 6 माह पर धनराशि अभिभावक के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है एवं यदि किसी बच्चे के माता-पिता या माता पिता में से किसी एक की मृत्यु 01-03-2020 या उसके बाद किसी अन्य कारण से हुई है तो उस परिवार के अधिकतम दो बच्चों को बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत रुपए 2500 प्रतिमाह की दर से प्रत्येक 3 माह पर धनराशि बच्चे व अभिभावक के संयुक्त बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए योजना की 6 श्रेणियों की जानकारी एवं बढ़ी हुई धनराशि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सांसद राजेश वर्मा जी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 45 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए साथ ही बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा हेतु उनके विद्यालय कृष्ण पाल सिंह पीजी कॉलेज तंबौर सीतापुर में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करवाने का आश्वासन दिया गया अपर जिलाधिकारी द्वारा
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद राजेश वर्मा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, अधिकारियों, कर्मचारियों बच्चों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।