
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के विकासखंड लहरपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर लहरपुर ब्लॉक के गुलारी पुरवा गांव से स्टडी हॉल एजुकेशनल फाऊंडेशन ने महिला दिवस पखवाड़े की शुरुआत की गई। ये पखवाड़ा विभिन्न गांवों में महिलाओ को जागरूक करने हेतु लगातार 7 मार्च से शुरू हो के 20 मार्च तक चलेगा , इस पखवाड़े का उद्देश्य महिलाओ को अपने हक और आधिकारों के प्रति जागरूक करना है कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान अनीता के संबोधन से की गई ।प्रियंका आरोहिणी की प्रोग्राम मैनेजर ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए बताया कि पहली बार महिला चौपाल का आयोजन किया गया है ,जिसमे एक गांव से निकल कर महिलाओ ने दूसरे गांव में जाकर लघु नाटिका के माध्यम से अन्य महिलाओ को जागरूक किया। साथ ही एक दूसरे के रिविन बांध शपथ ले एक दूसरे से वादा किया ली की दूसरो के सम्मान से पहले हम खुद का सम्मान करेगे और सच्चे साथी की तरह एक दूसरे का साथ देंगे। कार्यक्रम के अंत में महिलाओ ने मिलकर हम झूमेंगे गायेंगे अपना दिन मनाएंगे गीत को गाया । इस कार्यक्रम में स्टडी हॉल से प्रियंका, अंकिता ,अनुप्रास ,जुबैदा, साइमा,फुल जहां, राहुल, प्रधान अनीता देवी,आंगनबाड़ी राजेश्वरी और सभी महिला अध्यापक शामिल रहे ।