
*पति की मौत के बाद घर में अकेली रहती थी महिला मौत*
(*कछौना हरदोई )* कछौना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम धुरपुरा का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि कछौना कोतवाली के धुरपुरा मजरा निर्मलपुर निवासी नरेश की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। उसके कोई बच्चे नहीं थे। उसकी 40 वर्षीय पत्नी नगीना गांव में अकेली रहती थी। रविवार की शाम नगीना का देवर रामदास जोकि लखनऊ मेडिकल कालेज में सिक्योरिटी गार्ड है,उसके घर पहुंचा। कमरा अंदर से बंद देख कर उसने कई बार आवाज़ दी और उसकी कुंडी खटखटाई, लेकिन फिर भी अंदर से कोई आवाज़ नही आई। तबतक आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने मिलकर दरवाजजा तोड़ा तो देखा कि अंदर नगीना का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था,उसके मुंह से खून निकल रहा था। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला की मौत को पहेली मानते हुए उसकी हर पहलू से जांच कर रही है। इस घटना को लेकर तरह तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया।