
नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर (अनुज कुमार जैन)
विधानसभा चुनाव संचालन समिति व विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लोकसभा प्रभारी दिनेश तिवारी संयोजक लोकसभा अजय गुप्ता प्रभारी विधानसभा नीरज वर्मा महमूदाबाद का जिले से कार्यभार देख रहे जिला मंत्री सुधीर सिंह महमूदाबाद संयोजक के रूप में चन्द्रभूषण शुक्ला उपस्थित रहे चारों मंडल के अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, अजय वर्मा , कमलेश तिवारी , जिला प्रतिनिधि महेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष अंबरीश गुप्ता, रितेश रस्तोगी, सी पी तिवारी ,विजय सिंह तोमर ,रामकुमार वर्मा, संजय वर्मा ,अनिल यादव , शशि प्रभा वर्मा, श्री मति शीला गुप्ता ,श्रीमतीलेखा गुप्ता, मृत्युंजय बाजपेई शंकर बक्स सिंह हरिकेश मौर्य कमलेश राजपूत सहित सभी अपेक्षित सदस्य मौजूद रहे
लोकसभा प्रभारी व लोकसभा संयोजक जिला मंत्री सुधीर सिंह महमूदाबाद विधानसभा प्रभारी नीरज वर्मा का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ सभी को उनके दायित्वों का व जिम्मेदारियां का आवंटन किया गया चन्द्रभूषण शुक्ला द्वारा सुझाव रखे गए सभी का स्वागत व धन्यवाद दिया गया धन्यवाद अमरीश गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया।