*जज सिंह अन्ना ने मुख्यमंत्री जनता दरबार और डीआरएम NR को सौपा ज्ञापन-मांगी

 

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

बादशाहपुर में 8 मार्च को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की अनुमति* ।
समाजसेवी जज सिंह अन्ना 8 मार्च को मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन 8मार्च सुबह 9 बजे से करेंगे – 4 मार्च को अन्ना ने मुख्यमंत्री जनसभागार में मंत्री महोदय को और डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अन्ना ने मांग किया है कि मुंगरा बादशाहपुर को तहसील बनाया जाए, नीलांचल एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर दिया जाए , कोदहू से सतहरिया जाने वाली नहर सतहरिया रजवाहा के एक पटरी पर पिच रोड पीडब्लूडी से बनाई जाए और चुनाव से पहले ही इटहरा कोदहू बाईपास के किसानों का मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहित किया जाए । अन्ना ने कहा हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो 8 मार्च से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर करूंगा ।अन्ना ने मौखिक रूप से डीआरएम लखनऊ से जंघई जंक्शन के सेकंड साइड एंट्री खोलने और जफराबाद जंक्शन पर सेकंड साइड एंट्री बनवाने का आग्रह किया अन्ना ने कहा चुनाव बाद इस पर मैं धरना प्रदर्शन और आंदोलन करूंगा क्योंकि कई ज्ञापन देने के बाद भी अभी जंघई जंक्शन पर सेकंड साइड एंट्री, प्लेटफॉर्म 5 की तरफ बभनियांव रोड से टिकट बुकिंग घर यात्री सेड नहीं खोली गई । डीआरएम ने सेकंड साइड एंट्री खोलने की बात अपने डायरी में नोट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें