*दस दिव्यांगजनों को मोटर ट्राई साइकिल वितरण की गई* ।
खैराबाद/सीतापुर शनिवार को थाना खैराबाद के अंतर्गत ग्राम सभा विशुननगर स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय पर बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने कि । बैठक में नगर विकास राज्य मंत्री मा राकेश राठौर गुरु ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्यांगजनों को शिक्षा और रोजगार के मिल रहे हैं अवसर और आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन निरंतर दिव्यांग समाज के लिए और उनके उत्थान हेतु प्रयत्नशील कार्य कर रहा है । संगठन की भुरी भुरी प्रसन्नता की। और गुरु ने दस दिव्यांगजनों को मोटर ट्राई साइकिल वितरण किया। दिव्यांग जन मोटर ट्राई साइकिल पाकर खुशी से झूम उठे । और दिव्यांग जन सरकार की खूब प्रसन्नता की। इसी अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बिंदू मौर्या, कोषाध्यक्ष विजय पाल , उत्तम कुमार, सलीम, भोलानाथ, पूजा देवी, टीकाराम, सीमा, नवल किशोर यादव, रामचन्द्र, अनीता पाल आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।