संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर मां संकटा देवी धाम के विकास के लिए योगी सरकार ने पिटारा खोल दिया है। वंदन योजना के तहत विधायक व जिलाधिकारी के संयुक्त प्रयास से यहां होने वाले विकास कार्य के लिए भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाते हुए शासन द्वारा एक करोड़ 41 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए महमूदाबाद नगर पालिका के ईओ शैलेंद्र दुबे ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या की पहल पर जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह द्वारा मां संकटा देवी धाम के विकास के लिए वंदन योजना के तहत शासन को विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संपर्क मार्ग, विश्रामालय, प्रकाश व्यवस्था, बेंच, सीसी सड़क व इंटररलाकिंग आदि के निर्माण के लिए एक करोड़ 41 लाख 27 हजार रुपए स्वीकृत करते हुए शासनादेश जारी कर दिया गया है। मां संकटा देवी धाम के विकास के लिए धन स्वीकृत होने पर पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी, विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, रामकुमार वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, धाम समिति अध्यक्ष रमेश वाजपेयी, चंद्रकांत रस्तोगी, आरजे वर्मा, राजेश सिंह आदि ने बधाई दी है।