नैमिष टुडे – संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है । कि कोतवाली परिसर में 2 आम 1 नीम 1 चिलवल 2 यूकेलिप्टस 1 कदम के पेड़ खड़े हैं । जिनका मूल्यांकन नियमानुसार कराया जा चुका है । उक्त पेड़ों की नीलामी पुलिस अधीक्षक के पत्र संख्या 846 / 2023 दिनांक 15 फरवरी 2024 के द्वारा क्षेत्राधिकारी मिश्रित , प्रभारी निरीक्षक मिश्रित , मुख्य आरक्षी मोहर्रिर को निलामी कार्यवाही हेतु टीम में गठित किया गया हैं । दिनांक 5 मार्च 2024 को समय सायं 4 बजे उक्त पेड़ों की नीलामी थाना परिसर में होगी । इच्छुक ठेकेदार थाना परिसर में समय से उपस्थित होकर बोली के माध्यम से खरीद सकते है ।