
*अम्बेहटापीर सहारनपुर राजू रोहिल्ला*
अम्बेहटापीर नगर के निकटवर्ती गांव टीडोली निवासी युवक की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।वही उसका साथी भी घायल हो गया।दोनों दोस्त एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। मृतक के पिता मोहम्मद इरफान ने बताया कि उसका 22 वर्षीय बेटा बिलाल बाइक पर सवार होकर गांव बालू में एक शादी समारोह में जा रहा था।जिसके साथ उसका साथी मोबीन पुत्र इल्मा भी था। गंगोह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सांगाठेड़ा के निकट बिलाल की बाइक भैंसा बुग्गी से टकरा गई।जिससे उसके छाती पर गंभीर चोट लगी,बाइक के पीछे बैठे बिलाल के साथी मोबीन को भी चोट आई।बिलाल और उसके साथी को निजी चिकित्सक के यहां दिखाया जहां पर चिकित्सको ने बिलाल को मृत घोषित कर दिया। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए। मृतक अपने परिवार में इकलौता लड़का था। शव के गांव पहुंचने पर घर में चीख पुकार मच गई, युवक को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।