
*नकुड सहारनपुर नीरज धीमान*
नकुड में अधिवक्ता संघ की नवनियुक्त कार्यकारणी को एक सादे समारोह में कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सुश्री संगीता राघव ने कहा कि तहसील प्रशासन व अधिवक्ता संघ को जनहित में मिलकर के कार्य करना चाहिए और लोगों को न्याय दिलाने के लिये सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह ने भी इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी और उनसे अपील की है कि वह तहसील प्रशासन के साथ मिलकर के कार्य करेंगे। साथ ही नायाब तहसीलदार प्रवीण शर्मा, रजिस्ट्रार तरुण शर्मा ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारणी को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि नवीन चौधरी, रामपुर मनिहारान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष जगपाल सिंह, विश्वास पवार भी मौजूद रहे। इस मौके पर अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही जिसमें विनोद पाल अध्यक्ष, राजेंद्र चौहान उपाध्यक्ष, संजीव चौहान महासचिव, राजकुमार त्यागी सहसचिव, ईश्वर दयाल बर्मन कोषाध्यक्ष, राजपाल सिंह व रामकुमार कौशिक गवर्नर काउंसलिंग सीनियर, गुरमीत सिंह, इरफान गवर्नेंस काउंसलिंग जूनियर भी मौजूद रहे। इस मौके पर उधम सिंह, भरत सिंह, मोहरचन्द, महिपाल सिंह, सुशील चौधरी, हरपाल सिंह, इंद्रेश त्यागी, शिवनारायण शर्मा, सतीश शर्मा, संतोष शर्मा, अश्वनी कुमार, इरफान अली, लोकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, मोहम्मद हन्पी आदि भी मौजूद रहे। संचालन राकेश राणा और प्रदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।