
नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर(अनुज कुमार जैन)
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की समीक्षा बैठक में आधा दर्ज़न कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। जिला कार्यालय पर हुई बैठक के दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. शफीक खान ने अल्पसंख्यक सभा में मो. हसन को ज़िला उपाध्यक्ष मो. मुईन राईन, तबरेज़ चांद को उपाध्यक्ष, मो. आफताब को ज़िला प्रवक्ता शब्बर रिज़वी को सचिव, अब्बास ज़ैदी को मीडिया प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष के पद पर ज़ीशान अहमद तथा एजाज़ राइन को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनिर्वाचित सदस्यों के मनोनयन पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, मो. कादिर, अहमद अंसारी, नदीम अहमद, तौकीर अल्लन, रिज़वान खान, इस्तियाक शाद, आज़ाद राईन,पुष्कर शुक्ला सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी।