
पिसावां (सीतापुर) दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन में सरकारों के इशारे पर प्रसासन के द्वारा किसानों पर की जा रही बर्बरता के खिलाफ भाकियू टिकैत के आवाह्न पर आज प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला व मंडल प्रवक्ता हरिहर मास्टर के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली की तरफ अपने ट्रैक्टरों को खड़ा कर रोष ब्यक्त करते हुए यह सन्देस दिया है कि दिल्ली दूर नही है अगर किसानों की एमएसपी गारंटी कानून व कर्ज माफी सिंचाई के लिए फ्री बिजली आंदोलन के दौरान लिए गए मुकदमों की वापसी सहित अन्य मांगे पूरी की जाए साथ ही चल रहे आंदोलन में जो तानाशाही का रवैया अपनाया जा रहा है उसको तत्काल रोका जाए अन्यथा अब पूरे देश का किसान तैयार हो चुका है चारों तरफ से दिल्ली को घेरा जाएगा यह ट्रैक्टर श्रंखला का कार्यक्रम भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के अनुसार 26 व 27 फरवरी को हर जगह किया जाना है आगे की जैसी रणनीति होगी उसकी कॉल केंद्रीय कार्यालय से आने के बाद अगला कदम किसान उठाएंगे आज के कार्यक्रम में किसान नेता अजयपाल यादव जय सिंह लल्लू यादव रिजवान इकरार तरनजीत सिंह आदि तमाम किसान अपने अपने ट्रैक्टरों के साथ उपस्थित रहे।