
हरदोई
शनिवार की रात को इंजीनियर रामऔतार पुत्र हुलाराम जो अपने पुत्र मयंक के घर हरिद्वार सात दिन पूर्व गए थे। तभी बाहर ताला लटका देख चोरों ने दरवाज़े पर लटका ताला तोड़कर कमरें में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों के आभूषण सहित अन्य पार कर ले गए। घटना की सूचना आस पड़ोस के लोगों ने दी। दूसरी घटना रिटायर्ड अध्यापक रामचंद्र पुत्र रघुनाथ प्रसाद के घर छत से दाखिल होकर कमरे की अलमारी में रखें सोने चांदी के आभूषण जिसमें झुमकी झाला हर चार कंगन चंगुति मांग मेहंदी दो अंगूठी जेंट्स दो सोने की चेन एक जोड़ी पायल सहित अलमारी में रखे ₹40000 नगद और बच्चों की गोलक में पड़े ₹8000 तथा कमरे में टंकी उपेंद्र की पेंट जब से पर्स निकाल कर ₹5000 चोरी कर ले गए रात 2 बजे के बाद जब निर्मला देवी सो कर उठी तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। तीसरी घटना आइसक्रीम व्यापारी नितेश पुत्र श्री कृष्ण आपके घर पर चोरों ने अंजाम दी यहां से सोने चांदी के आभूषण सहित 210000 की नगदी पर कर ले गए ऐसे में चोरों ने उनके चाचा राज बहादुर को कमरे में बंद कर दिया इसके बाद रात में शोर मचाया तब घर के लोग जगह देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अलमारी और बक्से के ताले टूटे पड़े हैं। तेंदुआ गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । रात्रि एक साथ तीन घरों में चोरी से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है । इसके पूर्व पुवाया गांव में भी अभी कुछ रोज पहले चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था लेकिन कोतवाली पुलिस चोरों की पहुंच से दूर बनी हुई है जिसके चलते चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं।