
नैमिष टुडे/ संवाददाता /शुभ करन, मौर्य
ग्राम खानपुर विकास खंड सकरन मे आज बिदाई समारोह का आयोजन कर, बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया प्रधानाचार्य, रमेश चंद्र अवस्थी व विद्यालय के प्रबंधक, राहुल शुक्ला के द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे, हाईस्कूल के खुशबू खातून लबी बिश्वकर्मा शनी वर्मा रितेश वर्मा अरविन्द कश्यप आदि बच्चों का मानो बल बढ़ाकर किशोर जनता माध्यमिक विद्यालय खारौहा के प्रति प्रेरित किया गया।