
मामला जनपद के शिवनगर कालोनी ( वार्ड हनुमत नगर) से जुड़ा है जहाँ कुछ खाली पड़े प्लाटों मे अराजक तत्वों ने अपना अड्डा बना रखा है जुआं खेलना,आती जाती बलिकाओ पर अश्लिल कमेंट, शराब पीकर हुड़दंग और गाली – गलौच आम बात है जिससे मोहल्लेवासीयो में भारी आक्रोश है इन आपराधिक तत्वों मे कई का बड़ा आपराधिक रिकार्ड भी है मोहल्लेवासीयो को भय रहता है कि उन्होंने अगर शिकायत तो कुछ कदम की दूरी पर घोसियाना क्षेत्र होने से कई बार इस्लामिक चरमपंथियों की भीड़ उन पर हमला ना कर दे क्योंकि उनका सरगना राशिद घोसी है जो मौजूदा पार्षद है चरमपंथियों द्वारा कई बार हिंदू क्षेत्रों पर हमले किये जा चुके है जिससे मोहल्ले के लोग हिंसा व उपद्रवियों से डरते है लेकिन कुछ लोगों ने जब पुलिस से मदद लेनी चाही तो पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की, प्रोपर्टी डीलर व माफ़िया राशिद घोसी AIMIM नेता है और वह खुद को भाजपा के मेयर का करीबी बताता है जिससे मोहल्लेवासीयो मे भाजपा व प्रशासन के खिलाफ रोष है बलिकाओ का शाम के बाद घर से निकलना मुहाल हो गया है, शहरी क्षेत्र होने के वावजूद माफ़िया को कानून का भय नही है।