लखीमपुर खीरी
इकलौती बेटी के मुंडन का कार्ड देकर अपने घर सिसौरा जा रहे बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में पति-पत्नी की मौत हो गई अचानक सड़क दुर्घटना में दो मौतों से गाँव में मातम छाया हुआ है तो वहीँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सिसौरा गाँव निवासी राजू (28) पुत्र दाताराम अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी (25)के साथ बृहस्पतिवार को बसही गाँव स्थित अपने फूफा महेश के घर बेटी के मुंडन कर कार्ड देने गए थे वापस आते समय रात हो गई तभी बसैगापुर सिसौरा मार्ग पर सलारपुर गाँव के पास रात 8 बजे किसी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी राहगीरों की सूचना पर फूलबेहड़ पुलिस और परिजन मौके पर पहुँच गए घायल अवस्था में दोनों पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई अचानक दो मौतों से घर में चीख पुकार मच गई मृतक भाई -बहनो में सबसे छोटा था मृतक की पांच वर्ष की इकलौती बेटी आरोही का 22 फरवरी को मुंडन होना था जिसमे इन्विटेशन कार्ड बाटे जा रहे थे
फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान ने बताया कि बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल पति पत्नी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल ओयल में मौत हो गई है वहीँ दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराया गया है अभी कोई तहरीर नही मिली है।