*महामाया राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

 

*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य ,महामाया राजकीय महाविद्यालय ,कौशांबी द्वारा प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर रारा,ओसा मंझनपुर कौशांबी में किया गया उद्घाटन समारोह का शुभारंभ डॉ अरविन्द कुमार प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया

इसके उपरांत सपना और राधिका के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । वाचिक स्वागत डॉ अजय कुमार ने किया। इसी कड़ी में डा सन्तोष कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया इसके उपरांत शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे प्रस्तुत किया गया इसी कड़ी में स्वागत गीत अभिषेक कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया गुलाबचंद जायसवाल ,प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर रारा ने इस अवसर पर कहा कि शिविरार्थियों द्वारा किए गए अपने कार्यों का स्वयं में मूल्यांकन करना चाहिए, जिससे कि उनके कार्य करने में और अधिक निपुणता हासिल हो सके इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ0 अरविन्द कुमार द्वारा बौद्धिक एवं शारीरिक श्रम हेतु शिविरार्थियों का आवाहन किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों को समझाया एवं इससे प्रेरित होने के लिए शिविरार्थियों को जागरूक किया ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 पवन कुमार द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा मुख्य अतिथि के सम्मुख प्रस्तुत की । राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवा शक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 अजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शिविरार्थियों को अपने दायित्वों एवं उद्देश्य के प्रति सचेत रहना चाहिए ।

एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। डॉ आनन्द कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ0 अमित कुमार शुक्ल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ अनिल कुमार डॉ अजय कुमार, डॉ0 नीलम बाजपेई ,डॉ0 रीता दयाल ,डॉ भावना केसरवानी, डॉ पवन कुमार, डॉ आनन्द कुमार, डॉ रमेश चंद्र, डॉ अमित शुक्ल, डॉ संतोष कुमार डॉ शैलेश मालवीय अजय कुमार मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: