
पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए 10 लाख में ठेका लिया गया। एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों से ऐसी जानकारी मिली, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे।
आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में 10-10 लाख रुपये में पास कराने का ठेका लेने वाले दो ठगों को एसटीएफ और हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की कोई सेटिंग नहीं है। अभ्यर्थियों से संपर्क करके झांसा देते थे। एडवांस में 25 से 50 हजार रुपये लेने के बाद मूल दस्तावेज और चेक अपने पास रख लेते थे। जो अभ्यर्थी परीक्षा में पास होते थे, उनसे रकम की वसूली करते थे। फेल होने वालों की रकम वापस नहीं करते थे।
शनिवार और रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार रात से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। परीक्षा को लेकर सॉल्वर गैंग और दलाल भी सक्रिय हैं। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर ठगने के लिए कुछ लोग सक्रिय हैं। इस पर टीम लग गई।
एसटीएफ के निरीक्षक यतेंद्र शर्मा और हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने जाल बिछाया। अभ्यर्थी बनकर संपर्क किया। दीवानी पर 2 ठगों को पकड़ लिया। उनके साथ दो और लोग थे। इनमें एक अपने बेटे और दूसरा खुद परीक्षा में पास कराने के लिए बात करने आया था। आरोपियों ने उन्हें बुलाया था।