भ्रष्टाचार के मकड़जाल में सिसकती प्रधान मंत्री आवास योजना।

 

मानकों को ताक पर रखकर बेहटा में अपात्रों को दिए गए आवास, पात्र योजना से कोसों दूर।

योजना में लिफाफों के चलते सैकड़ों पात्र योजना से रह गए वंचित।

बेहटा/ सीतापुर।

विकास खंड बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों प्रधान मंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी के चलते किया गया भ्रष्टाचार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो प्रधान मंत्री आवास योजना कुछ जिम्मेदारों की आमदनी का जरिया बन गया है जिसके कारण क्षेत्र के पात्र योजना से कोसो दूर दिखाई दे रहे हैं।प्रति ग्राम पंचायतों में दर्जनों पात्र दर दर भटकने पर मजबूर हैं।और ठीक विपरीत गुलाबी नोटों ने सैकड़ों अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने के लिए जिम्मेदारों के आंख पर बांध दी गई पट्टी।जिला मुख्यालय से बेहटा मुख्यालय की बड़ी दूरी व कुछ सियासतदानों के हस्तक्षेप के कारण यहां आवास योजना ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे विकास कार्यों में भी खूब की जा रही लूट परंतु आमजन मानस के कल्याण से सीधी जुड़ी हुई इस योजना में अथाह भ्रष्टाचार से शासन व प्रशासन से आम नागरिकों का विश्वास उठ रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों को तार तार कर सिर्फ अपनी जेबें वजन करने वाले अधिकारियों पर इस महा भ्रष्टाचार पर उच्च अधिकारियों की कब पड़ेगी नज़र और गरीबों को कब मिलेगा न्याय ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां लूट का आलम यह है कि प्रत्येक पंचायत सचिव के पास प्राइवेट मुंशी मिलेगा जो सिर्फ वसूली कर भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाते हुए दिन रात सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को रिश्वतखोरी के भाड़ में झोंकते हुए मिलेगा।इसी परिक्षेत्र में आवास योजना को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए अपात्रों से एक निश्चित रकम लेकर आवास देने का काम किया गया है।यदि आवास योजना के पूरे मामले की तह में जाकर हो जांच तो बड़े बड़े सफेदपोशों के चेहरों से उतरेगा नकाब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें