*प्रतापगढ़:* न्यू नगर पंचायत मान्धाता को आगामी एक वर्ष में बनाएंगे उत्तर प्रदेश की नम्बर एक की नगर पंचायत।
न्यू नगर पंचायत मान्धाता की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है :चेयरमैन प्रतिनिधि बादल पटेल
सुदृढ़ सड़कें क्षेत्र की पहचान बनेगी। जनता के आवागमन को और अधिक सुलभ बनाने के लिए नई सड़कों का निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
न्यू नगर पंचायत मान्धाता बाजार में चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर पंचायत कार्यालय पर बताया विकास के बारे में।
होंगे कई विकास कार्य न्यू नगर पंचायत की कई समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
न्यू नगर पंचायत मान्धाता चारों तरफ हाईमास्ट लगने से जगमग हुआ नगर पंचायत मान्धाता।
न्यू नगर पंचायत मान्धाता की जनता कर रही है नगर पंचायत अध्यक्ष की सराहना।