मिश्रित सीतापुर / तहसील मिश्रित में दशकों से विधि व्यवसाय करने वाले वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता वेद प्रकाश त्रिपाठी जो स्टेशन रोड पर स्थित कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी थे । उनका बीमारी के चलते बीते बृहस्पतिवार की रात असमय काल के गाल में समां गए हैं । जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया । दूसरी तरफ तहसील मुख्यालय पर खबर पहुंचते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई । और अधिवक्ताओं ने तहसील की अदालतों के कार्य का बहिष्कार करके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम मनोहर मिश्र , मिश्रित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बक्श सिंह , प्रेम नरायन दीक्षित । विनीत तिवारी , मनोज शुक्ला , दुर्योधन सिंह यादव , सत्येंद्र शुक्ला , मोहम्मद अकरम खां , पंकज श्रीवास्तव आदि के साथ ही पत्रकार रामकरन सिंह कुशवाहा , प्रेम नरायन शुक्ला , पूर्णेन्द्र मिश्र , चंद्रशेखर तिवारी , आलोक शुक्ला , श्रवण कुमार मिश्र आदि ने उनकी मिलन सरिता को याद करते हुए अश्रु पूर्ण नेत्रों से दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । ज्ञातव्य हो कि श्री त्रिपाठी इसी तहसील के गांव ऊंचौली मजरा अमटामाऊ के निवासी थे । बीते दशकों से स्टेशन रोड पर मकान बनाकर निवास करने के साथ ही मिश्रित तहसील में विधि व्यवसाय करते थे । जिनका बीमारी के चलते असमय निधन हो गया ,वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।