
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार यानी कि 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ है. इस मुकाबले को जीतने की चाह दोनों टीमों की होगी.पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने लय को बरकरार रखने के लिए जीत चाहेगा. तो वहीं KKR हार के बाद फिर से जीत के पथ पर लौटने की कोशिश करेगा. मुंबई के वानखेडे मैदान पर होने वाले घमासान में प्लेइंग इलेवन को लेकर दोनों टीमों का दांव एक सा होगा. मतलब जो फैसला पंजाब किंग्स का हो सकता है. वही दांव प्लेइंग इलेवन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) भी आजमाता दिख सकता है.
कोलकाता और पंजाब का वो एक दांव क्या होगा, उसकी बात करें उससे पहले आपको ये बता दें कि इस मुकाबले में साइकोलॉजिकल एडवांटेज पंजाब किंग्स के पास होगा. वो इसलिए क्योंकि पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने दूसरे मैच में RCB के हाथों हार मिली थी.
कोलकाता हो या पंजाब… प्लेइंग XI में बदलाव के आसार कम
अब बात कोलकाता और पंजाब के उस दांव की जो वो प्लेइंग इलेवन में आजमाने वाले हैं. और, वो ये है कि इस मुकाबले में दोनों टीमें शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करती दिखे. मतलब कोलकाता नाइट राइडर्स भी उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, जिसके साथ वो पिछले दो मुकाबले खेलते आए हैं. और पंजाब किंग्स भी अपने जीत के कॉम्बिनेशन में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगे.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, राहुल चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सुनील नरेन, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती