
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के विद्यार्थियों ने ट्रेंड्स महमूदाबाद में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। ट्रेंड्स महमूदाबाद में ट्रेंड्स स्टोर मैनेजर सुधीर धुरिया ने जय पुरिया स्कूल के प्रधानाध्यापिका मिस वैशाली और अनुज जैन का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया। साथ ही साथ ट्रेंड्स महमूदाबाद के मैनेजर ने अनुज कुमार जैन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की फैंसी ड्रेस पहन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। अनुज कुमार जैन ने इस मौके पर विद्यार्थियों के द्वारा की गई फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही वे विभिन्न विषयों के बारे में भी सीखते हैं। विद्यालय में समय -समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का मकसद भी यही है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ न कुछ नया सीखते रहें। वही विद्यार्थियों को अनुज कुमार जैन के द्वारा मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर महमूदाबाद ट्रेंड्स और जयपुरिया स्कूल के समस्त स्टाफ तथा पेरेंट्स उपस्थित रहे।