रिचार्ज न होने के चलते मुंह चिढ़ा रहे गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे।

 

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कैमरे, ग्रामीण सुरक्षा को बता रहे धता पर जिम्मेदार नहीं पूरा राज रहे बता।

सुधीर सिंह कुम्भाणी

सकरन(सीतापुर)-सकरन की दर्जनों ग्राम पंचायतों में सुरक्षा की दृष्टि से लगवाए गए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे आज खुद अपने हालातों पर आंसू बहा रहे।असामाजिक तत्वों के आंख की किरकिरी बन चुके इन कैमरों को वित्तीय अनियमितता की भेंट खरीद में ही चढ़ा दिया गया था बाकी बची खुची कसर उनका रिचार्ज न करवाकर बस सफेद हाथी बनाकर छोड़ने वाले जिम्मेदार कहीं न कहीं सुशासन को बट्टा लगाते हुए अपराध को बढ़ावा दे रहे।चोर उचक्कों,मनचलों,उद्दंड प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों सहित ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले गैर जिम्मेदार सरकारी कर्मचारियों(शिक्षकों,सचिवों,एएनएम,बीएमएम,सीएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,बीट पुलिस कर्मियों ,सफाईकर्मचारियों सहित सामुदायिक शौचालय केअर टेकर,कोटेदारों)के लिए आफत बन चुके थे।बस एक ही झटके में तीसरी आंख को फोड़ने का कुकृत्य कर सरकारी धन को चपत लगाने वाले जिम्मेदार ग्राम प्रधानों,सचिवों व मातहत अधिकारियों को शासन प्रशासन नजरअंदाज कब तक करेगा?सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में कैमरे ही न लगाकर पूरी रकम को निकालकर हजम कर गए,आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को प्रशासन कब लेगा खड़ा करेगा जाँच के कटघरे में।
क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी हद तक कारगर इन कैमरों में रिचार्ज कर कब डाली जाएगी जान और कैमरे खरीद से लेकर फर्जी रिचार्ज के भुगतान की होगी जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: