
मिश्रित नगर पालिका अध्यक्ष व प्रतिनिधि भाजपा में शामिल ।
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुन्नी देवी व उनके प्रतिनिधि बबलू सिंह ने अपने भारी समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।लखनऊ के भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने मुन्नी देवी व उनके प्रतिनिधि बबलू सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी , प्रदेश सदस्यता प्रमुख ब्रज बहादुर एवं महिला नेत्री नीरज वर्मा मौजूद रही । आपको बता दें कि मुन्नी देवी नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य का चुनाव निर्दलीय प्रत्यासी के पद से जीता था । उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव की बहू भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को हराकर जीत हांसिल की थी । परंतु वह किसी पार्टी में शामिल नहीं थी । इस लिए बीते बुधवार को पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी व उनके प्रतिनिधि बबलू सिंह ने अपने भारी समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया हैं ।