मिश्रित सीतापुर / अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष स्वामी रमेशानंदपुरी जी महाराज श्री बाबूलाल राजाराम जनकल्याण सेवा आश्रम कोरौना हर्रैइया परिक्रमा मार्ग के निकट पहला चौराहा नैमिषारण्य ने अपने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए क्रमशः पूर्णेन्द्र कुमार मिश्र को जिले का कोषाध्यक्ष , चंद्रशेखर तिवारी को जिला मीडिया प्रभारी , शालू तिवारी महामंत्री , गौरव बाजपेई विधि परामर्शी , कविता देवी रोबिन्श रावत , धीरज शुक्ला , सौरभ तिवारी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । वहीं श्रवण कुमार मिश्र को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है । संगठन के उक्त विस्तारीकरण में जिला अध्यक्ष स्वामी श्री पुरी जी महाराज ने नियुक्त सभी पदाधिकारी को नियुक्ती प्रमांण पत्र देकर सभी पदाधिकारी से संगठन हित में तन्यता से कार्य करने की अपेक्षा की है । नव नियुक्त सभी पदाधिकारी को बनगढ आश्रम महंत संतोष दास खाकी ने दी बधाई दी हैं ।