
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का आगामी 11 मार्च से होने वाले विश्व विख्यात चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला सम्पन्न कराने हेतु आज एक बैठक का आयोजन करके मेला समिति का गठन किया गया है । जिसमें महंत नारायण दास जी परिक्रमा समिति के अध्यक्ष , महंत संतोष दास खाकी सचिव , बजरंगी विमल मिश्र परिक्रमा समिति के सचेतक / प्रस्तावक , महंत रामकुमार दास मंत्री , महंत राघव दास को उपमंत्री पद पर मनोनीत करते हुए शकुशल मेला सम्पन्न कराने की अपेक्षा की गई है ।