
मिश्रित सीतापुर / जीरो टारलेंस पर काम करने वाली भाजपा सरकार की सख्ती का रुख आखिर विकासखंड मिश्रित में क्यों नही दिखाई दे रहा है । विकासखंड मिश्रित में क्षेत्र पंचायत से कराए जाने वाले सभी कार्य सरकारी आदेशों को मुंह चिढ़ा रहे है । आपको बता दें कि खंडविकास कार्यालय मिश्रित से सीतापुर हरदोई मार्ग के किनारे चंद कदम की दूरी पर स्थित विद्युत उपकेंद्र मिश्रित में क्षेत्र पंचायत द्वारा पंचम वित्त योजना 2023 -24 के माध्यम से सीतापुर हरदोई डामर रोड से पावर हाउस तक चंद कदम इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण बाबा यादव कंट्रक्शन एंड सप्लायर फर्म के द्वारा कराया जाना प्रांकलन बोर्ड पर अंकित है । इस कार्य की लागत 985500 दर्शाई गई है । इस कार्य के एमवी कर्ता अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार यादव है । खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत तथा ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का नाम भी प्रांकलन बोर्ड पर अंकित है । सूत्रों की माने तो इस सड़क की लंबाई 100 मीटर के अंदर हैं । और इतनी बड़ी लागत से इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण होना समूचे क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन व प्रदेश शासन को गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं ।