सरोज मिश्रा पत्रकार
जौनपुर जनपद के पूर्व सांसद स्वर्गीय राज केसर सिंह के पुत्र भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू का लखनऊ में स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया बब्बू सिंह की निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी नगर के हुसैनाबाद मोहल्ले के निवासी में शोक छा गई मोहल्ले के निवासी के लोगों में दुख सा छा गया आज नेता दिनेश सिंह का बब्बू का इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रही थी स्वर्गीय राज केसर सिंह के जाने के बाद जनता में सुख दुख में शामिल थे आज बब्बू सिंह का निधन होने पर ग्रामीणों ने मनाया शोक।