स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम ।

 

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्वर्गीय यशोदा कन्या महाविद्यालय व कन्या इंटर कालेज परिसर में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित के स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर प्रखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का सफल संचालन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने हाथ उठाकर प्रतिज्ञा ली । कि कुष्ठ रोगियों की हर संभव मदद करेंगे । इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संशाधनों का उपयोग करेंगे । कुष्ठ प्रभावित रोगियों से कोई भेद भाव नहीं करेंगे । सभी लोग व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेद भाव समाप्त करके उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे । हम सभी लोग कुष्ठ रोगियों से भेद भाव का अंत करके सम्मान करने की प्रतिज्ञा लेते हैं । आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित की डाक्टर रेनू , विमल गुप्ता , शुभम सिंह , सौरभ त्रिपाठी , अनूप मिश्रा सहित समस्त आरबीएसके टीम के सदस्य व महाविद्यालय के केयरटेकर प्रमोद वैष्य , प्रधानाचार्य ज्योति गुप्ता , विवेक वैश्य , आशुतोष , मयंक आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें