अतिरिक्त दहेज की मांग से प्रताड़ित महिला ने लगाई फांसी ।

 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरोसा निवासिनी सजनी पुत्री सुंदरलाल उम्र 21 वर्ष घर से शौंच के लिए बाहर खेतों को गई हुई थी । जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने खोज शुरू की । इस खोज बीन के दौरान गांव के बाहर स्थित राजा नसीम की आम की बाग में दुपट्टे से फांसी के फंदे से उसका शव झूलते मिला । पारिवारीजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है । तथा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है । बताया जा रहा है । कि मृतक महिला की शादी अनुराग पुत्र संतराम निवासी लोनियन पुरवा सीतापुर के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी । शसुरालीजन अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल की मांग करते हुए उसे आए दिन प्रताडित कर रहे थे । जिससे वह अपने माइके चली आई थी । अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर वह बहुत तनाव में बनी रहती थी । इसी बजह से काफी तनाव में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें