मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवथान निवासी आवेश खान पुत्र रईस अहमद ने प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर देकर आरोप लगाया है । उनके बड़े भाई तुफैल उम्र करीब 36 वर्ष काफी समय से पेट दर्द से बीमार चल रहे थे । बीमारी से तंग आकर गांव के पूर्व दिशा में गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित अपने खेत में समय 6:30 बजे सायं तमंचे से सिर में दाहिनी तरफ गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया । और यलो टेप से शव को सुरक्षित कर करते हुए फील्ड यूनिट को सूचना दी ।परिजनों की मौजूदगी में उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद द्वारा शव का पंचनामा भराया तथा मृतक के छोटे भाई आवेश तथा पत्नी मेराज , ग्राम प्रधान मोहम्मद शोएब खान उर्फ अल्लू आदि से वार्ता करने पर किसी अपराध की पुष्टि नही हुई है । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी घटना का निरीक्षण किया । और विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।