मिश्रित सीतापुर / महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , प्रखर समाजवादी , बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का सौवां जन्म दिन स्थानीय सरोजनी सियाराम बाबूराम नंद इंटरमीडिएट कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता देवेंद्र नंदवंशी एडवोकेट ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन बहुत ही सरल एवं सादगी पूर्ण था तथा वह हमेशा वंचितों उपेक्षितों के साथ-साथ सर्वहारा वर्ग के लिए चिंतन करते रहे । देश के प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शताब्दी वर्ष में उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किए जाने की घोषणा कर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है । जिसके लिए हम सभी उनके आजीवन ऋणी रहेंगे । हम सभी लोग उनके इस महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत करते हैं । उन्होने माननीय प्रधानमंत्री जी को हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सुनील ,अमित मौर्य, रंजीत भारती, शैलेंद्र वर्मा ,राकेश भारती ,पिंकी शुक्ला, पूजा शुक्ला, पलक शुक्ला, जूली अर्कवंशी ,आकांक्षा सिंह चौहान, स्वीटी सिंह भदोरिया, सूरज ठाकुर प्रधान राम नरेश आजाद, प्रधान प्रतिनिधि सरोज कश्यप, अमिताभ रावत आदि लोग उपस्थित रहे ।