विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने पूलिस कमिश्नर केशव चौधरी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया 22 जनवरी को भगवान प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसको देखते हुए प्रशासन से मांग रखी कि 22 जनवरी को दारू व मीट की दुकान ना खोली जाए और 22 जनवरी को सभी पटाखे वालों को परमिशन दी जाए। 22 जनवरी को सभी मंदिरों की सुरक्षा की जाए अगर कोई भी 22 जनवरी को दारू की दुकान खोलना है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने पूरा भरोसा दिया आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर,राष्ट्रीय प्रभारी जीतू ठाकुर,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमन कुशवाहा,राष्ट्रीय सचिव संजय पाराशर,महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू बघेल,प्रदेश अध्यक्ष सेवक लोहिया,प्रदेश महामंत्री शिवम चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील,वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण पहलवान,वरिष्ठ पदाधिकारी शिवराज चौहान,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, कार्यालय प्रमुख आकश जैन एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।